उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र गोलीकांड: पीड़ितों से मिलने जा रहे सपा प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन ने रोका, जमकर हुई नोकझोंक - sp delegation was going to meet victims of sonbhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जमीनी विवाद में हुई हत्या के बाद मामला गरमा गया है. शुक्रवार को पीड़ितों से मिलने पहुंचे सपा के प्रतिनिधि मंडल को प्रशासन ने रोक दिया और पीड़ितों से नहीं मिलने दिया, जिसको लेकर प्रशासन और प्रतिनिधि मंडल में नोकझोंक भी हुई.

प्रशासन से नोकझोंक करता सपा का प्रतिनिधिमंडल.

By

Published : Jul 19, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या के बाद राजनीति शुरू हो गई है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों से मिलने पहुंचा, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. दरअसल, घोरावल थाना क्षेत्र स्थित उम्भा गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में बवाल हो गया था और फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे.

प्रशासन से नोकझोंक करता सपा का प्रतिनिधिमंडल.

पीड़ितों से नहीं मिल पाया सपा का प्रतिनिधि मंडल

  • जिले के घोरावल थाना क्षेत्र स्थित उम्भा गांव का मामला.
  • जमीनी विवाद में दो पक्षों में बवाल हो गया था.
  • दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई थी.
  • घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे.
  • शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचा.
  • प्रशासन ने सपा के प्रतिनिधिमंडल जाने से रोक दिया और पीड़ितों से नहीं मिलने दिया.
  • समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल और प्रशासन के बीच झड़प और नोकझोंक भी हुई.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details