उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहर से आए व्यक्तियों के बारे में लोग दें जानकारी: एसपी

यूपी के सोनभद्र में एसपी ने जनता से कोरोना वायरस को लेकर अपील की. उन्होंने कहा अगर कोई भी व्यक्ति किसी शादी व अन्य किसी धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने के लिए बाहर गया हो तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें और उसकी जानकारी दें.

By

Published : Apr 5, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

कोरोना को लेकर एसपी ने लोगों से अपील की
कोरोना को लेकर एसपी ने लोगों से अपील की

सोनभद्र: जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. यहां पर बाहर से आए व्यक्तियों को रखा जा रहा है. इसके साथ ही उनकी लगातार निगरानी की जा रही है. एसपी ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी शादी व अन्य किसी धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने के लिए बाहर गया हो तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें और उसकी जानकारी दें.

सूचना छुपाने पर हो सकती है कार्रवाई
कोई व्यक्ति किसी आयोजन से आया हो और आपके घर में उसको शरण दी गई है, तो इस बारे में अपने निकट थाने में फोन कर सूचना दें. चाहे तो 112 नंबर पर या हमारे कंट्रोल रूम में फोन करके सूचना दें. वहां पर मेडिकल टीम भेजकर आपकी जांच कराई जाएगी और पूरी मदद की जाएगी. जिससे कोरोना जैसी महामारी से सभी को बचाया जा सके. सूचना छुपाने पर आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा सकती है.

कोरोना की इस लड़ाई में जनपद सोनभद्र पुलिस की मदद करें. अगर ऐसी कोई बात आपके संज्ञान में आती है तो तत्काल 112 नंबर पर या कंट्रोल रूम के फोन पर सूचित करें.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details