उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

यूपी के सोनभद्र जिले में डीजल-पेट्रोल के बढ़ी कीमतों के विरोध में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का जमकर उल्लंघन होता दिखा. वहीं हद तो तब हो गई जब एसडीएम सदर भी बिना मास्क पहने ज्ञापन लेते नजर आए.

etv bharat
डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में सपा और कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 29, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में सोमवार को डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का जमकर उल्लंघन देखने को मिला. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने मास्क तक नहीं पहन रखा था. हैरानगी तो तब हुई जब एसडीएम सदर यमुनाधर चौहान भी बिना मास्क पहने ज्ञापन लेते दिखे.

एक तरफ जहां शासन-प्रशासन कोरोना काल में मास्क लगाने को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए लोगों से आग्रह कर रहा है. साथ ही मास्क न लगाने पर लोगों पर जुर्माना तक लगाया जा रहा है. लेकिन सोमवार को सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाईं. और तो और जब एसडीएम यमुनाधर चौहान ने ज्ञापन लिया तो उन्होंने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, साथ ही उन्होंने इस दौरान मास्क भी नहीं पहन रखा था.

जब जिलाधिकारी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नियमों का पालन सबके लिए जरूरी है. जिले में धारा 144 लगी हुई है और 5 लोगों से अधिक के एकत्रित होने पर रोक है. ऐसे में अगर कोई मास्क नहीं लगाता है तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही नियमों को तोड़ने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम के मास्क न लगाए जाने के सवाल पर डीएम ने कहा कि इस मामले में हम जांच कराएंगे और ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details