उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर हिंसाः सपा ने CM का मांगा इस्तीफा, आप ने कहा- दरिंदे हो तुरंत गिरफ्तार, भाजपा ने दिया ये जवाब

समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने लखीमपुर खीरी हिंसा में किसानों की मौत के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री के बेटे का वीडियो सामने आया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि किसानों की हत्या करने वाले दरिंदे की तुरंत गिरफ्तारी हो.

सपा, भाजपा, आप.
सपा, भाजपा, आप.

By

Published : Oct 5, 2021, 10:47 PM IST

सोनभद्रः आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर सोनभद्र पहुंची समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने लखीमपुर में किसानों की मौत के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री के बेटे का वीडियो सामने आया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने ही किसानों पर गाड़ी चढ़ाई है. उनके बेटे की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए.

साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि घटना के लिए सरकार दोषी है और मुख्यमंत्री दोषी हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोत्सव और आयोजन में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री किस चीज की खुशी मना रहे हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए.

संजय निषाद का भाजपा के साथ सीटों की सौदेबाजी को लेकर वीडियो वायरल होने पर उन्हें कहा कि यह वीडियो कैसे वायरल हुआ यह तो भाजपा और संजय निषाद से पूछिए. समाजवादी पार्टी सीटों को लेकर कोई सौदेबाजी नहीं करती है. साफ-सुथरी राजनीति करती है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी बवालः किसानों के ऊपर से गुजरी कार, फिर शुरु हुआ था हिंसात्मक प्रहार

समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमें आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में 400 प्लस का लक्ष्य दिया है. कुछ भी हो आगामी चुनाव के बाद सरकार हम ही बनाएंगे. चुनाव के दौरान गठबंधन पर उन्होंने कहा कि हम समान विचारधारा वाले दलों के संपर्क और सहयोग से कार्य कर रहे हैं.

लखनऊ पहुंचे पंजाब से आया आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को लखीमपुर रवाना हुआ. रवाना होने से पूर्व पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि लखीमपुर कांड के दोषी दरिंदे को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मोदी सरकार में शामिल केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी अपने पद से इस्तीफा दें. क्योंकि उनके रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. देश की सभी जांच एजेंसियां उन्हें रिपोर्ट करती हैं.

कौशांबी में लखीमपुर खीरी में किसानों के नरसंहार पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और जिले के सांसद विनोद सोनकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं के हत्यारों को राकेश टिकैत का आदमी बताया है.

इसे भी पढ़ें- एक चिंगारी ने उजाड़ दिए 8 परिवार, लखीमपुर खीरी बवाल जानिए सिलसिलेवार

राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि लखीमपुर खीरी में जिन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की है. वह राकेश टिकैत के आदमी हैं. इसके साथ ही उन्होंने राकेश टिकैत पर किसानों को भड़काकर देश में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details