सोनभद्र : सोनभद्र के घोरावल इलाके के ऊभा गांव बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. शुभा गांव में कई साल पहले एक ट्रस्ट आदर्श को ऑपरेटिव के नाम से बना हुआ था. यह ट्रस्ट की जमीन को लेकर स्थानीय प्रधान और ग्रामीणों में जमकर विवाद शुरू हो गया. ग्राम प्रधान लगभग 2 दर्जन से अधिक ट्रैक्टर और कई लोगों से लैस होकर जमीन पर पहुंचे. जिसके बाद प्रधान पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला -
- सोनभद्र नरसंहार मामला.
- सोनभद्र के घोरावल इलाके के ऊभा गांव की है घटना.
- गांव में कई साल पहले एक ट्रस्ट आदर्श को ऑपरेटिव के नाम से बना हुआ था.
- जिसमें कुल 600 बीघा के आसपास जमीन थी.
- 2 शेयर होल्डर ने अपनी जमीन 100 बीघा जमीन स्थानी ग्राम प्रधान को 2 वर्ष पूर्व बेंच दिया था.
- बुधवार को ग्राम प्रधान 2 दर्जन से अधिक ट्रैक्टर और कई लोगों के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचे.
- इस दौरान ग्रामीणों और ग्राम प्रधान में विवाद हो गया.
- ग्राम प्रधान की तरफ से गोलियां चलाई गई जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हैं.
- घायलों का इलाज अभी भी जिला अस्पताल में जारी है.