उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदहाली की कगार पर पहुंचा सोनभद्र का फॉसिल्स पार्क - सोनभद्र की खबरें

जिलs का ये फॉसिल्स पार्क विश्व परिदृश्य में अमेरिका के येलो स्टोन नेशनल पार्क से भी बड़ा पार्क है. लेकिन केंद्र व राज्य सरकार के उपेक्षित रवैये के कारण आज भी यह पार्क संरक्षण के अभाव में उपेक्षित पड़ा हुआ है.

सोनभद्र का फॉसिल्स पार्क पहुंचा बदहाली की कगार पर

By

Published : Jun 30, 2019, 10:10 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जिले को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में फॉसिल्स पार्क सलखन का महत्वपूर्ण योगदान है. सलखन व अगोरी में फॉसिल्स की उपलब्धता ने न सिर्फ जिले को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई, बल्कि जनपद के सांस्कृतिक इतिहास को भी करोड़ों वर्ष पुराना कर दिया. जिलें में बना ये फासिल्स पार्क जीवन प्रारंभ होने के प्रमाण भी हैं.

सोनभद्र का फॉसिल्स पार्क पहुंचा बदहाली की कगार पर

प्रशासन को नहीं कोई सुध

  • जिला का ये फासिल्स पार्क विश्व परिदृश्य में अमेरिका के येलो स्टोन नेशनल पार्क से भी बड़ा पार्क है.
  • अमेरिका समेत 150 देशों के वैज्ञानिकों ने इसे फासिल्स बताते हुए अमेरिका के येलो स्टोन पार्क से भी अधिक होने की बात कही.
  • लेकिन केंद्र व राज्य सरकार के उपेक्षित रवैये के कारण आज भी यह पार्क संरक्षण के अभाव में उपेक्षित पड़ा हुआ है.

खुले में होने की वजह से यहां पर लोग आते थे और फॉसिल्स का तोड़फोड़ करते थे और पत्थर उठाकर ले जाते थे अब भी लोग आते हैं धमकाते हैं. अगर यहां पर सही ढंग से व्यवस्था कर दी जाए और चारों तरफ से संरक्षित कर दिया जाए तो निश्चित तौर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

-रामलाल, चौकीदार, फासिल्स पार्क

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details