रामगढ़: आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान है लेकिन इसके दूसरे फायदे भी हैं, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके जरिए करीब 8 साल के एक मासूम को उसका परिवार वापस मिल गया है वो भी बिना आधार कार्ड या बगैर नंबर के. दरअसल, बीते 18 सितंबर 2018 को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का एक मासूम अमन भटककर झारखंड के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया था. बच्चे को लावारिस हालत में देख रेलवे पुलिस ने उससे पूछताछ की. बच्चा अपने बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं दे पाया तो उसे बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया गया.
बाल संरक्षण विभाग ने बच्चे का स्कूल में दाखिला कराया. इस दौरान स्कूल में बच्चे का आधार कार्ड मांगा गया. तब विभाग की ओर से बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए अधिकारी आधार कार्ड सेंटर पहुंचे. यहां जब बच्चे का आधार कार्ड बनाया जाने लगा तो सिस्टम ने रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया. आधार कार्ड बनाने वाले कर्मी ने बताया कि बच्चे का आधार कार्ड पहले ही बन चुका है और फिर सिस्टम से उसके घर का पता मिल गया.