उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सी-प्लेन योजना से जुड़ेगा सोनभद्र, बनेगा वॉटर एयरोड्रम

By

Published : Apr 11, 2021, 7:34 PM IST

यूपी के सोनभद्र जिले को भी पर्यटन से जोड़ने की कवायद शुरू की गई है. इसके लिए रिहंद डैम या ओबरा डैम में वॉटर एयरोड्रम बनाने का प्रस्ताव मांगा गया है. यानी अब सोनभद सीप्लेन ऑपरेशन से भी जुड़ेगा. यहां के जलाशय से भी हवाई जहाज उड़ान भरेंगी. इसके लिए शासन से आए पत्र पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है.

सी-प्लेन योजना से जुड़ेगा सोनभद्र
सी-प्लेन योजना से जुड़ेगा सोनभद्र

सोनभद्र:जनपद में भी पर्यटन को अब पंख लगने वाले हैं. सी प्लेन ऑपरेशन से जनपद को जोड़ने की तैयारी हो रही है. इसके लिए वॉटर एयरोड्रम बनाए जाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए रिहंद डैम या ओबरा डैम पर वॉटर एयरोड्रम बनाने का प्रस्ताव मांगा गया है, जहां सीप्लेन योजना के तहत पानी मे हवाई जहाज को उतारा जा सकेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने तहसील कर्मियों और सिंचाई विभाग की मदद से कवायद भी शुरू कर दी है.

जानकारी देते एडीएम
रिहंद डैम या ओबरा डैम को जोड़ने की चल रही कवायदसोनभद्र जिला अब सी प्लेन ऑपरेशन से जुड़ सकेगा. पर्यटक पानी की सतह से हवाई जहाज द्वारा उड़ान भर जनपद की वादियों को देख सकेंगे. जिला प्रशासन यहां से पानी में हवाई जहाज के उड़ान भरने की तैयारी सुनिश्चित कराने में लगा हुआ है. इसके लिए सर्वेक्षण का कार्य शुरू करा दिया गया है. जिले के रिहन्द डैम और ओबरा डैम में बड़े स्तर पर पानी की व्यवस्था होने की वजह से शासन ने यह निर्णय लिया है. इसके लिए कुल 9 बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जलाशयों में साइड के चयन का सर्वेक्षण का काम भी शुरू हो चुका है.

गंगा और रिहंद बांध को सीप्लेन ऑपरेशन से जोड़ने की योजना

वाराणसी से गंगा को सोनभद्र के डैम से जोड़ने की योजना पर काम शुरू हो चुका है. इस संबंध में अपर जिलाअधिकारी का कहना है कि 1.8 एकड़ के प्लॉट की चयन प्रक्रिया अभी की जानी है, जिससे किनारे से मार्ग बनाकर जल सागर से विमान को उड़ाने के लिए पानी में तैरता हुआ एयरोड्रम बनाया जाना है. इस एयरोड्रम को एक किलोमीटर से ज्यादा लंबा और 100 मीटर से ज्यादा चौड़ा होना चाहिए. पर्यटन से जुड़ने के लिए हो रही इस कवायद का सबसे ज्यादा लाभ पर्यटकों को मिलेगा, यानी कोई पर्यटक अगर वाराणसी से सोनभद्र आना चाहेगा तो उसे कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं होगी. वह वाराणसी से हवाई जहाज से सोनभद्र आ सकेगा और यहां की वादियों को देखकर वापस जा सकेगा. इस योजना का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है.

तहसील और सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की मदद से प्रशासन करवा रहा है सर्वेक्षण

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की साबरमती में सी प्लेन योजना की शुरूआत की गई. देश के विभिन्न क्षेत्रों से 28 रूटों का चयन कर 12 से 13 जगह पर एयरोड्रम बनाकर पानी में जहाज उतारने की तैयारी की जा रही है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है. सी प्लेन उतारने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर सूचना संकलित की जा रही है. इस कार्य की जिम्मेदारी तहसील और सिंचाई विभाग के लोगों को दी गई जो सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर रिपोर्ट देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details