सोनभद्रः रॉबर्ट्सगंज कोतवाली (Robertsganj Kotwali) क्षेत्र में 2 दिन पहले एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने सोमवार को इस हत्या का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह (SP Dr Yashveer Singh) ने बताया कि इस हत्या को देवर भाभी के अवैध संबंधों के चलते की गई थी. जिसमें मृतक की पत्नी का अपने चचेरे देवर से अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी जब पति को हुई तो वह अपनी पत्नी कि पिटाई करने लगा. पिटाई से आजिज आकर पत्नी ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर रात में सोते समय अपने पति की गला रेत कर हत्या कर दी.
पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह (SP Dr Yashveer Singh) ने बताया कि मृतक बृजेश देव पांडे की पत्नी आराधना पांडे (40) का अपने चचेरे देवर विकास देव पांडे (24) से अवैध संबंध था. यह संबंध पिछले 2 वर्षों से चल रहा था. जब पति को इस बारे में जानकारी हुई तो पति-पत्नी में आए दिन विवाद होने लगा. बृजेश देव पांडे अक्सर अपनी पत्नी की पिटाई करता था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 30 दिसंबर को भी पति-पत्नी में विवाद हुआ था. इसके बाद रात्रि में आराधना पांडे ने अपने प्रेमी विकास देव पांडे के साथ मिलकर पति का चाकू से गला रेतकर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
16 साल छोटे देवर से था महिला का संबंध, रोड़ा बनने पर पति को उतारा मौत के घाट
सोनभद्र में अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति की पत्नी ने देवर के साथ मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर मृतक के चचेरे भाई और पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर मोबाइल सर्विलांस पर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतक की पत्नी आराधना पांडे और उसके प्रेमी विकास देव पांडे के बीच अवैध संबंध है. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने के बाद दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- नए साल की पार्टी में पीट-पीटकर युवक की हत्या, केस दर्ज