सोनभद्र: जनपद पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की. ओबरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पति-पत्नी सहित चार हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन तस्करों के पास से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने इसे ओबरा पुलिस की एक महत्वपूर्ण सफलता बताते हुए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है.
सोनभद्र: पुलिस ने बरामद की 50 लाख की हेरोइन, पति-पत्नी समेत चार गिरफ्तार - पति पत्नी गिरफ्तार
यूपी के सोनभद्र जिले की ओबरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पति-पत्नी सहित चार हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर जनपद में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री की रोकथाम और बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत ओबरा पुलिस ने चार अभियुक्तों छोटू जायसवाल पुत्र भगवान दास, शिव कुमार यादव उर्फ पखण्डू पुत्र बुधिराम यादव निवासीगण बलुआ टोला ओबरा और राधेश्याम जायसवाल पुत्र भगवान दास और उसकी पत्नी सुनीता उर्फ गुड्डन निवासी भोगा सिंह चौराहा चोपन रोड ओबरा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से कुल 500 ग्राम हेरोइन बरामद कर ली है. बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 50 लाख रुपये अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बताई जा रही है. दंपति सहित सभी चार हेरोइन तस्करों पर स्थानीय ओबरा थाने में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई.
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने इसे ओबरा पुलिस की एक महत्वपूर्ण सफलता बताई. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस सफलता के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अपराध करके अर्जित की गई अवैध संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई भी जल्द ही की जाएगी.