सोनभद्र : जिले की पिपरी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सबक लेते हुए, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. शातिर चोरों के पास से पिछले दिनों हुई रेलवे कर्मचारी के घर से लाखों के चोरी के सामान बरामद किए गए हैं. पकड़े गए चोरों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
रेलवे कर्मचारी के घर में की थी चोरी
सीओ पिपरी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र के रेलवे कर्मचारी राजीव रंजन पुत्र परमेश्वर निवासी रेलवे कॉलोनी रेनुकूट अपने घर गए थे. इस दौरान चोरों ने दरवाजा तोड़कर घर में रखे एलईडी टीवी, इंवर्टर, बैट्री, बर्तन, गैस सिलेंडर, कूलर, मिक्सर और अन्य सामान उठा ले गए थे. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी थी. वहीं पुलिस इस सूचना के बाद पुलिस लगातार चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी, तभी मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए, सभी 5 चोरों को पकड़ लिया. पूछताछ में चोरों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. चोरों की निशानदेही पर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है. सभी 5 चोरों से पूछताछ की जा रही है. सभी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी हो रही है.