उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: युवती की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को खरौधी झारखंड से गिरफ्तार कर हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है.

थाना कोन सोनभद्र.
थाना कोन सोनभद्र.

By

Published : Nov 2, 2020, 10:07 PM IST

सोनभद्र: जिले के कोन थाना क्षेत्र स्थित सलैयाडीह गांव में बीते 29 अक्टूबर की सुबह युवती सफीना खातून धारदार हथियार से हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोन पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार को खरौधी झारखंड बॉर्डर से आरोपी को गिरफ्तार किया है. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया था कि युवक राहुल कनौजिया काफी समय से युवती सफीना को परेशान कर रहा था. इसके बाद 29 अक्टूबर को उसने घर में घुसकर फावड़े से युवती की हत्या कर दी थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को सुबह परिजनों द्वारा सूचना मिली कि एक युवती खून से लथपथ घायल अवस्था में कमरे में पड़ी है. युवती को गंभीर घायल हालत में तत्काल इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया, जहां ट्रामा सेंटर बीएचयू में इलाज के दौरान सफीना की मौत हो गई. लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी राहुल कन्नौजिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने हत्या के आरोपी राहुल कन्नौजिया को खरौधी झारखंड से गिरफ्तार कर हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है.

महिला की नृशंस हत्या के आरोपी को गठित टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से एक आलाकत्ल फावड़ा व मोबाइल भी बरामद हुआ है. घटना का खुलासा करने वाली टीम में मुख्य रूप से सीओ ओबरा भाष्कर वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोन अरविंद यादव, स्वाट प्रभारी प्रदीप सिंह, सर्विलांस प्रभारी सरोजमा सिंह, एसओजी प्रभारी और अमित त्रिपाठी आदि शामिल थे.
- आशीष श्रीवास्तव, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details