सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रंन्नू गांव में शनिवार की सुबह एक मकान का पिलर गिरने से नीचे दबकर एक डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों में हड़कम्प मच गया. परिजन दोनों बालकों को लेकर दुद्धी सीएचसी पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने डेढ़ वर्षीय बालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ वर्षीय कार्तिक पुत्र दिनेश और 12 वर्षीय रामकिशुन एक खाली मकान में खेल रहे थे. इस दौरान अचानक घर के बगल में ही स्थित मकान का पिलर गिर गया. पिलर की चपेट में आने से नीचे दबकर कार्तिक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा बालक दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया है. गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घायल बालक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. डेढ़ वर्षीय मृतक दुद्धी थाना क्षेत्र के बघाडू गांव का रहने वाला है. वह अपने नानी के घर रंन्नू गांव में आया हुआ था. घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया.