उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित है NTPC रिहंदः बाला जी अयंगर

सोनभद्र की एनटीपीसी रिहंद (NTPC Rihand) परियोजना के कार्यकारी निदेशक बाला जी अयंगर ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनटीपीसी पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज की तारीख में 3000 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है.

एनटीपीसी की प्रेस वार्ता.
एनटीपीसी की प्रेस वार्ता.

By

Published : Mar 31, 2021, 5:13 AM IST

Updated : Mar 31, 2021, 10:40 AM IST

सोनभद्रःपूर्व क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी रिहंद (NTPC Rihand) परियोजना के कार्यकारी निदेशक बाला जी आयंगर ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी की रिहंद परियोजना तीन विषयों पर जोर देती है. पहली कर्मचारियों की सुरक्षा, दूसरी पर्यावरण का संरक्षण और तीसरा गुणवत्तापूर्ण उत्पादन. कार्यकारी निदेशक ने बताया कि उत्पादन के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि पर्यावरण संरक्षण को क्षति न पहुंचे. इसी को ध्यान में रखकर एनटीपीसी बिजली का उत्पादन कर रहा है. एनटीपीसी रिहंद आज की तारीख में 3000 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है. वित्तीय वर्ष 2019 के दौरान एनटीपीसी समूह ने देश की स्थापित क्षमता में बिजली का 22% योगदान किया है.

प्रेस वार्ता.

विषैली गैस के लिए बनाया जा रहा है संयंत्र

एनटीपीसी रिहंद के कार्यकारी निदेशक बाला जी आयंगर ने बताया कि एनटीपीसी रिहंद में जितना भी बिजली उत्पादन हो रहा है. पर्यावरण संरक्षण की मांगों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. हम चिमनी से निकलने वाली गैसों जैसे नाइट्रोजन और सल्फर डाईऑक्साइड की विषैली गैसों को नियंत्रण करने के लिए विशेष संयंत्र लगाने जा रहे हैं. ताकि चिमनी से निकलने वाली गैसों का दुष्प्रभाव मानव स्वास्थ्य पर ना पड़े.

राख भेजने वाला देश का पहला विद्युत संयंत्र

एनटीपीसी रिहंद ने कोयले की राख के प्रबंधन के लिए कैप्सूल वाले रेल वैगन खरीदे हैं. जिन क्षेत्रों में कोयले की राख की जरूरत होगी. एनटीपीसी रिहंद, रेल के माध्यम से बंद कैप्सूल नुमा रेल डिब्बों में राख पहुंचाने का कार्य करेगा. जिससे पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. इसके अलावा कार्यकारी निदेशक बाला जी अयंगर ने कहा कि एनटीपीसी रिहंद सर्वाधिक सस्ती बिजली पैदा कर रहा है. इसीलिए एनटीपीसी रिहंद बिजली परियोजना से जितनी भी बिजली पैदा होती है. तत्काल उसका विक्रय हो जाता है.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव सड़क हादसे में दो की मौत, 8 घायल

Last Updated : Mar 31, 2021, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details