उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: नोडल अधिकारी ने लिया कोविड अस्पताल का जायजा, दिए ये निर्देश - nodal officer reached in sonbhadra

सोनभद्र जिले के नामित नोडल अधिकारी रमारमण ने कोविड-19 एल-वन अस्पताल की व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने राबर्ट्सगंज की दलित बस्ती का निरीक्षण कर अधिकारियों से लोगों को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ देने के लिए निर्देशित भी किया.

sonbhadra news
नोडल अधिकारी का सोनभद्र दौरा, मलिन बस्ती भी पहुंचे.

By

Published : Jul 11, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:कोराना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से दो दिनों का लॉकडाउन की घोषणा की है. इस लॉकडाउन के अनुपालन कराने की जिम्मेदारी जिले के नोडल अधिकारियों को सौंपी गई है. शनिवार को सोनभद्र के नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव (सूती वस्त्र उद्योग हथकरघा और रेशम) रमारमण ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उनहोंने कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन के लिए किए गए इंतजामों को परखा.

मलिन बस्ती पहुंचकर नोडल अधिकारी ने लिया जायजा

नोडल अधिकारी ने राबर्ट्सगज के मधुपुर में स्थापित कोरोना एल-वन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने राबर्ट्सगंज की मलिन बस्ती का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस्ती में दी जा रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना महामारी के दौर में सरकार की संचालित सभी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ गरीब जनता को मिले.

सोनभद्र के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी रमारमण ने मलिन बस्ती पहुंचकर लोगों को हो रही परेशानियों को सुना. साथ ही संबंधित अधिकारियों से शासन की योजनाओं का पूर्ण लाभ देने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि बस्ती में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाए. महामारी के दौर में लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसका अधिकारी ख्याल रखें. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम एवं मुख्य विकास अधिकारी एके द्विवेदी सहित उप जिलाधिकारी, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

कोविड-19 एल वन अस्पताल के निरीक्षण और रॉबर्ट्सगंज में मलिन बस्ती के दौरे के बाद अपर मुख्य सचिव रमारमण काफिले के साथ कलेक्ट्रेट रवाना हो गए. उन्होंने जिले के आला अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा भी की.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details