सोनभद्र :सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. महिला डाउन मूरी एक्सप्रेस 18310 की जनरल बोगी में सवार थी. वह पठानकोट से चोपन जा रही थी. सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही उसे प्रसव पीड़ा हाेने लगी. रात में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के कांस्टेबल उमाकांत यादव और कृपाशंकर वर्मा आदि ने महिला को बोगी से नीचे उतारा. इसके बाद स्ट्रेचर पर लिटाया. बाद में प्लेटफार्म पर चादर का घेरा बनाकर प्रसव कराया गया. एंबुलेंस को बुलाकर जच्चा और बच्चा काे जिला अस्पताल भिजवाया गया.
स्टेशन मास्टर अजय कुमार ने बताया कि डाउन मूरी एक्सप्रेस से मध्य प्रदेश के सिंगरौली की रहने वाली महिला पूनम पत्नी सागर सफर कर रही थी. महिला गर्भवती थी. वह पठानकोट से चोपन जा रही थी. ट्रेन में ही उसे प्रसव पीड़ा हाेने लगी. जानकारी हाेने पर आरपीएफ समेत अन्य रेल कर्मी सतर्क हाे गए. आरपीएफ कर्मियाें के अलावा टीटी दुर्गेश सिंह चौहान, महिला कर्मी संयुक्ता शुक्ला और आजाद शाह की मदद से रेलवे स्टेशन पर महिला काे उतारा गया. प्लेटफार्म पर ही मदद पहुंचाई गई. रेलवे स्टेशन पर ही महिला का प्रसव कराया गया.