सोनभद्र :जिले मेंरायपुर थाना क्षेत्र के चकयां ग्राम पंचायत के पिपरी गांव के पास कर्मनाशा नदी में तीन दिन से लापता एक छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला. घटना के बाद मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजन बिलखने लगे. बताया जाता है कि छात्रा घटनास्थल से 8 किमी दूर स्थित रईयां गांव की रहने वाली है. बीते तीन दिन से वह घर से लापता थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे.
रायपुर थाना क्षेत्र के चकयां ग्राम पंचायत के पिपरी गांव में कर्मनाशा नदी में रविवार की सुबह एक शव उतराता मिला. शव को देखकर आसपास के लोगों ने स्थानीय चौकीदार को इसकी जानकारी दी. चौकीदार ने रायपुर थाने में इसकी सूचना दी. रायपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. सिर पर गंभीर चोट के निशान थे.