उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: आज से खुलेंगे सरकारी दफ्तर, 3 मई तक नहीं होगी पब्लिक डीलिंग

यूपी के सोनभद्र में कोरोना पॉजिटिव का एक भी मामला न मिलने पर जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है. इसके तहत जिले में 20 अप्रैल से जनपद में कुछ चीजों से प्रतिबंध हटाया जाएगा.

etv bharat
सोनभद्र को रखा गया ग्रीन जोन में

By

Published : Apr 20, 2020, 5:16 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉक डाउन किया गया है. 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संदेश में कहा था कि जिन जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीज नहीं होंगे, उन जिलों में 20 अप्रैल से कुछ राहत मिलेगी. सोनभद्र में अभी तक कोरोना संक्रमित कोई भी नहीं मिला है. इसलिए सोनभद्र ग्रीन जोन में रखा गया. इसके तहत 20 अप्रैल से जनपद में कुछ चीजों से प्रतिबंध हट जाएगा, जिसमें सभी सरकारी कार्यालय खुलेंगे. हालांकि उसके लिए भी जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. वहीं बाकी की चीजें पहले की तरह ही लागू रहेंगी.

सोनभद्र को रखा गया ग्रीन जोन में

ग्रीन जोन को मिलेगी लॉकडाउन से राहत

20 अप्रैल से कुछ गतिविधियां प्रारंभ होने जा रही है. जनपद सोनभद्र ग्रीन जोन में होने के चलते इससे संबंधित कुछ क्लेरिफिकेशन देना आवश्यक है. सबसे पहले सरकारी कार्यालय खुलने की सूचना तो सबको मालूम होगी परंतु यह पब्लिक के लिए नहीं है. कार्यालय में मात्र सरकारी कर्मचारी और अधिकारी आएंगे. 3 मई तक किसी प्रकार की पब्लिक डीलिंग नहीं होगी. प्राइवेट ऑफिस यथावत बंद रहेंगे.

इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, निजी दफ्तर 3 मई तक सभी बंद रहेगे. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के माध्यम से काम शुरू करने जा रहे हैं, जो हाईवे प्रोजेक्ट, एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट है. इसमें मजदूर और अधिकारीगण एक ही कैंपस में रहेंगे और वहीं से वो काम करेंगे.

कुछ औद्योगिक इकाइयों को भी काम करने की अनुमति दी जा रही है उनको भी पूरी शर्त का पालन करना होगा. इसके साथ ही स्वच्छ भारत से संबंधित शौचालय का निर्माण कार्य किया जाएगा. इसके अलावा कोई भी अन्य गतिविधि बिना प्रशासन के पूर्व अनुमति के बिना नहीं होगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details