सोनभद्रः घोरावल थाना इलाके में जमीन के विवाद को लेकर हुए गोलीकांड मामले में अब तक 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस ने 50 अज्ञात लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
सोनभद्र: गोलीकांड में अब तक 40 आरोपी गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के सोनभद्र स्थित घोरावल थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड में पुलिस ने 22 नामजद और 18 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी बचे आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
सोनभद्र गोली कांड.
सोनभद्र गोली कांड अब तक:
- जमीन के विवाद में हुए भीषण गोलीकांड में 10 लोगों की मौत हो गई थी.
- इस मामले में पुलिस ने 28 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
- पुलिस ने 22 नामजद और 18 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
- अभी तक पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST