सोनभद्रः जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालय जोकि अपूर्ण रह गए हैं, उसके संबंध में 46 सचिव के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने शौचालय निर्माण में रुचि न लेने पर 19 सचिवों को चार्जशीट दी और एक सचिव को निलंबित कर दिया. साथ ही जिलाधिकारी ने कार्य में प्रगति न होने पर बर्खास्त करने की चेतावनी सचिवों को दी है.
शौचालय निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक
रविवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शौचालय निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक की. जनपद में 19564 शौचालयों का निर्माण होना है, लेकिन अभी तक केवल 13380 शौचालयों का ही निर्माण कार्य हुआ है. बैठक में शेष 6184 शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर 60 प्रतिशत से कम प्रगति वाले 46 सचिवों की समीक्षा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए कहा कि जनपद में शौचालय निर्माण के लिए सभी को जरूरी पास भी दिया गया है. शौचालय निर्माण में किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.