सोनभद्र: जिले के डीएम एस.राजलिंगम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विकास कार्यक्रमों से जुड़ी और निर्माणाधीन कार्यों के प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने संबंधित विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि विकासपरक और जन कल्याणकारी योजनाओं को जल्द पूरा किया जाए. वहीं योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले और लाभार्थियों को समय से लाभ न मिलने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई. डीएम ने कहा कि आमजन के हित में चलाई जा रही योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
शुक्रवार को डीएम एस.राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट परिसर में विकास कार्यक्रमों से जुड़ी और निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति समीक्षा की. मौके पर मौजूद सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि लक्ष्य की योजनाओं को हर हाल में समय से पूर्ण कराया जाए. लापरवाही करने वाली कार्यदाई संस्थाओं और विभागों को जरूरत पड़ने पर प्रभावी कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यदाई संस्थाएं अपना अपना काम गुणवत्ता पूर्वक और पारदर्शिता के साथ समय पर पूरा कराएं. निर्माणाधीन कार्यों में सरकारी धन का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सोनभद्रः विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं को जल्द किया जाए पूरा- डीएम - सोनभद्र विकास कार्य
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में डीएम एस.राजलिंगम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विकास कार्यक्रमों से जुड़ी और निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने कहा कि विकासपरक और जन कल्याणकारी योजनाओं को जल्द पूरा किया जाए.
डीएम ने कहा कि जिन कार्यदाई संस्था ने बजट की धनराशि प्राप्त करने के बावजूद धन को विकास कार्यों के निर्माण कार्य में खर्च नहीं किया है, उन संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव और उत्तर प्रदेश शासन को पत्र के माध्यम से भेजा जाएगा. जानबूझकर निर्माण कार्य में देर करने वाली कार्यदाई संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि विकास प्राथमिकताओं को विशेष रूप से ध्यान दिया जाए और इसको समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से इसका निर्माण कार्य पूरा कराया जाए.
विकास योजनाओं और जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में हुई समीक्षा बैठक में डीएम एस. राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शशिकांत उपाध्याय, परियोजना निदेशक राम शिरोमणि मौर्य, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ओपी यादव, कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी गण सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-सोनभद्रः कोविड-19 के खतरे को देखते हुए डॉक्टरों को वितरित की गई पीपीई किट