उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: 29 परिवारों को प्रशासन ने बांटी जरूरी सामग्री - lockdown in sonbhadra

कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर चिन्हित परिवारों को खाद्य सामग्री मुहैया कराई जा रही है. शुक्रवार को 29 परिवारों को खाद्य सामग्री का किट वितरण किया गया है. जिसमें पर्याप्त मात्रा में आटा, चावल, दाल, मसाले, तेल, नमक, मिर्च सहित सभी जरूरी सामग्री सप्लाई की जा रही है.

29 परिवारों को मिली राहत सामाग्री.
29 परिवारों को मिली राहत सामाग्री.

By

Published : Mar 28, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: लॉकडाउन के दौरान आम जनमानस को कोई दिक्कत न हो, उसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी पूरे जनपद की निगरानी कर रहे हैं. लॉकडाउन के तीसरे दिन जिला प्रशासन की तरफ से एक अच्छी पहल देखने को मिली. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जिले के घोरावल क्षेत्र के लोगों को जरूरी खाद्य सामग्री वितरित की.

होम डिलीवरी सिस्टम लागू
लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके तहत होम डिलीवरी सिस्टम भी लागू कर दिया गया है. लोग फोन पर जरूरी सामग्री के लिए ऑर्डर कर सकते हैं, जिससे उनके घर पर ही जरूरी सामग्री पहुंच जाएगी. वहीं गरीब लोगों को भी प्रशासन की तरफ से चिंहित किया जा रहा है. ऐसे लोग जो रोज काम कमाते खाते थे, जो सड़कों के किनारे झोपड़ी बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं. उनको हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है. प्रशासन की तरफ से जरूरी खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.

29 परिवारों को मिली राहत सामाग्री
उप जिलाधिकारी सदर यमुना धर चौहान, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. राकेश तिवारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने जिले के घोरावल क्षेत्र के 29 परिवारों को जरूरी राहत सामग्री वितरित की.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details