उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में सभासद प्रत्याशी ने चुनाव हारने के बाद लोगों के साथ की मारपीट, गिरफ्तार - Member candidate thrashed in Sonbhadra

सोनभद्र की रेनूकूट नगर पंचायत के सभासद प्रत्याशी ने चुनाव हारने के बाद लोगों के साथ मारपीट की. इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

सभासद प्रत्याशी ने चुनाव हारने के बाद लोगों के साथ की मारपीट
सभासद प्रत्याशी ने चुनाव हारने के बाद लोगों के साथ की मारपीट

By

Published : May 14, 2023, 8:25 PM IST

सोनभद्र:जनपद में एक सभासद प्रत्याशी ने चुनाव हारने के बाद अपने वार्ड के स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. लोगों का आरोप है कि आरोपी धीरज यादव ने चुनाव परिणाम पक्ष में नहीं आने पर सभी स्थानीय लोगों पर वोट न देने का आरोप लगाते हुए मारपीट की है. मारपीट से आक्रोशित लोगों ने रेनूकूट मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. लोगों के जाम लगाने का वीडियो भी वायरल हुआ है.

मारपीट करने से आक्रोशित स्थानीय लोग
गौरतलब है, रेनूकूट नगर पंचायत के धीरज यादव ने वार्ड नम्बर 10 से चुनाव लड़ा था. शनिवार की शाम को जब परिणाम आया, तो वह चुनाव हार गया. घटना के बाद वह सीधे वार्ड नम्बर 10 मोहल्ले में पहुंचा और महिलाओं समेत अन्य लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शनिवार की रात रेनूकूट के राधा कृष्ण मंदिर के पास जाम लगा दिया और आरोपी पर कार्रवाई की मांग करने लगे. जाम लगाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. जिन्होंने सभासद प्रत्याशी धीरज पर वोट ना देने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट करने की बात कही.
सड़क पर जाम लगाते लोग
स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सभासद नीरज यादव को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया आरोपी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी पर लोगों ने वोट न देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details