सोनभद्र के सीएमओ पाए गए कोरोना संक्रमित, घर पर हुए क्वारंटाइन - sonbhadra cmo corona positive
सोनभद्र के सीएमओ एसके उपाध्याय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल अभी कंफर्मेशन के लिए उनका दूसरा टेस्ट कराया जा रहा है. सीएमओ शशिकांत उपाध्याय ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है.
सोनभद्र:जिले के सीएमओ एसके उपाध्याय करोना संक्रमित पाए गए हैं. जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि सीएमओ एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और अभी कंफर्मेशन के लिए दूसरा टेस्ट कराया जा रहा है, जिसके लिए सैंपल भी भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि सीएमओ शशिकांत उपाध्याय ने खुद को होम क्वारंटाइन भी कर लिया है. इसके साथ-साथ सीएमओ के संपर्क में आने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
कई कर्मचारी पहले भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस कर्मी समेत कई कर्मचारी पहले भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. अब सीएमओ के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है जिला अधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि सभी की कोरोना जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद प्रोटोकॉल पूरे किए जाएंगे. फिलहाल स्वास्थ विभाग के भवन को सैनिटाइज करने कर दिया गया है.