उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीआईपी कल्चर छोड़ ADM ने सोनभद्र जिला अस्पताल में कराया इलाज - जिला अस्पताल

स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के बाद मरीजों का सरकारी अस्पतालों के प्रति भरोसा बढ़ा है. आम लोगों के साथ-साथ वीआईपी लोग भी इलाज के लिए इन अस्पतालों का रुख कर रहे हैं. यूपी के सोनभद्र जिला अस्पताल में इसकी ताजा मिसाल देखने को मिली, जहां अपर जिलाधिकारी अपना इलाज कराने पहुंच गए.

सोनभद्र जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे एडीएम.

By

Published : Aug 23, 2019, 11:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:अपर जिलाधिकारी गुरूवार को इलाज करानेजिला अस्पताल पहुंचे. सीएमएस की मौजूदगी में उनको जांच के बाद दवा दी गई. अपर जिलाधिकारी अस्पताल की सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बेहतर सुविधाओं और इलाज मिलने से आम जनमानस के साथ-साथ प्रशासनिक अमले में भी अस्पताल के प्रति भरोसा बढ़ा है. अपर जिलाधिकारी भी इसी भरोसे के साथ यहां इलाज के लिए आए थे.

सोनभद्र जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे एडीएम.
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार से बढ़ा लोगों का भरोसा
  • जिला अस्पताल में डायबिटीज, सीटी स्केन, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों की निशुल्क जांच की सुविधा दी जा रही है.
  • इसके साथ-साथ अस्पताल में डायलसिस की भी सुविधा उपलब्ध है.
  • अस्पताल में ऑर्थो विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, और कई अन्य स्पेशलिस्ट फिजिशियन अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
  • वहीं जिला अस्पताल में 200 बेड का मातृत्व शिशु अस्पताल भी जल्द शुरु कर दिया जाएगा.
  • इन सुविधाओं को देखते हुए जिले की जनता में अस्पताल के प्रति भरोसा बढ़ा है.

अपर जिलाधिकारी उपचार के लिए आए थे. उनका ब्लड प्रेशर चेक किया गया. शासन ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया है और कई जांच सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं. ऐसे में आम जनमानस के साथ-साथ अधिकारियों का भी सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं पर भरोसा बढ़ा है.
-डॉ. पीबी गौतम, मुख्य चिकित्साधीक्षक, जिला अस्पताल

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details