सोनभद्र:अपर जिलाधिकारी गुरूवार को इलाज करानेजिला अस्पताल पहुंचे. सीएमएस की मौजूदगी में उनको जांच के बाद दवा दी गई. अपर जिलाधिकारी अस्पताल की सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बेहतर सुविधाओं और इलाज मिलने से आम जनमानस के साथ-साथ प्रशासनिक अमले में भी अस्पताल के प्रति भरोसा बढ़ा है. अपर जिलाधिकारी भी इसी भरोसे के साथ यहां इलाज के लिए आए थे.
- जिला अस्पताल में डायबिटीज, सीटी स्केन, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों की निशुल्क जांच की सुविधा दी जा रही है.
- इसके साथ-साथ अस्पताल में डायलसिस की भी सुविधा उपलब्ध है.
- अस्पताल में ऑर्थो विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, और कई अन्य स्पेशलिस्ट फिजिशियन अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
- वहीं जिला अस्पताल में 200 बेड का मातृत्व शिशु अस्पताल भी जल्द शुरु कर दिया जाएगा.
- इन सुविधाओं को देखते हुए जिले की जनता में अस्पताल के प्रति भरोसा बढ़ा है.