सोनभद्र: जुगैल थाना क्षेत्र के कुंड वासनी देवी धाम में शुक्रवार को दर्शन करने आए 5 दोस्त सोन नदी में डूबने लगे. युवकों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इस दौरान नदी में डूब रहे 4 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया. जबकि एक युवक लापता हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है.
रॉबर्ट्सगंज के तरावां गांव निवासी रिशु पांडे (22) शाहगंज थाना क्षेत्र के कुशहरा गांव निवासी सूरज दुबे (21), संजय शुक्ल (18), अमित शुक्ला (18) और शिवम सिंह (19) शुक्रवार की सुबह कुंड वासनी देवी के दर्शन के लिए घर से बाइक द्वारा निकले थे. सभी दोस्तों ने देवी धाम के बगल में ही बहने वाली सोन नदी में नहाने पहुंच गए. नहाते हुए सभी दोस्त नदी के गहरे पानी में चले गए. यहां सभी नदी के गहरे पानी मे डूबने लगे. युवकों के शोरगुल पर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों ने पानी में डूब रहे 4 युवकों को बचा लिया. जबकि नदी में डूबे रिशु पांडे लापता हो गए.