सोनभद्रःरॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम घरेलू विवाद में मां और बेटे ने कीटनाशक पदार्थ पी लिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा मां बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई. जबकि, महिला का जिंदगी और मौत से जूझ रही है. मृतक की पत्नी पिछले कई वर्षों से मायके में रह रही है और इसी बात को लेकर घर में विवाद होता था.
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कसयाकला गांव के श्याम लाल यादव के पुत्र वीर बहादुर यादव (35) का विवाह 10 वर्ष पहले घोरावल क्षेत्र निवासी सुमन यादव के साथ हुआ था. घरेलू कारणों से पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. इस वजह से ससुराल वाले उसकी विदाई नहीं कर रहे थे. पत्नी पिछले 3 वर्ष से मायके में ही रह रही थी. वीर बहादुर की पत्नी ने गुजारा भत्ता के लिए कोर्ट में मुकदमा भी दायर कर रखा था.