सोनभद्र :राजपुर गांव के रहने वाले अमरनाथ के बेटे राहुल को गांव के कुछ लोगों ने बहला-फुसलाकर नौकरी का झांसा दिया और चेन्नई ले गए. चेन्नई में कंपनी से पैसा लेकर अमरनाथ के बेटे को वहीं पर छोड़ दिया. इस मामले को लेकर थाने में कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
नौकरी का झांसा देकर ले गए चन्नई
⦁ अमरनाथ के बेटे राहुल को गांव के कुछ युवक नौकरी के लिए बहला-फुसलाकर चेन्नई ले गए.
⦁ डेढ़ साल से ज्यादा बीत जाने पर अमरनाथ अपने बेटे से कोई संपर्क नहीं कर पा रहा है.
⦁ मामले को लेकर पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज हुआ है.
⦁ पुलिस अमरनाथ को लेकर चन्नई गई, लेकिन युवक को खोजने के बजाय पुलिसकर्मी वहां से घूम कर चले आए.