वाराणसीःपंचायत चुनाव कीड्यूटी से लौट रहे सिपाही की गोली लगने से मौत हो गई. सिपाही का नाम विनोद कुमार सिंह है, जिसकी उम्र 31 साल है. विनोद चंदौली से पंचायत चुनाव कराके वाराणसी लौट रहा था. घटना सोमवार रात की है, जो कि पुलिस लाइन जाते समय चौकाघाट के पास घटी. मामले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
साथी सीपाहियों ने क्या कहा ?
सुरक्षा ड्यूटी में लगी रोडवेज बस से विनोद वापस पुलिस लाइन आ रहा था. बस में सिपाही विनोद के पीछे बैठे सिपाहियों के मुताबिक विनोद अपनी राइफल पर ही ठुड्डी टिकाकर सोये हुए थे. चौकाघाट के पास बस में उनकी राइफल से अचानक गोली चली और विनोद की मौके पर ही मौत हो गई.