सोनभद्र : सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र (Raipur Police Station Area) के सरायगढ़ चौकी से सटे पड़री गांव में शुक्रवार की रात नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि पड़री गांव में धान के खेत में कुछ मजदूर धान काट रहे थे. उसी दौरान उन्हें नरकंकाल दिखाई दिया. बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नरकंकाल को कब्जे में ले लिया.
नरकंकाल ले जाती सोनभद्र पुलिस बताया जा रहा है कि शंभू यादव के खेत में मजदूर धान की फसल काट रहे थे. इसी दौरान उन्हें खेत में हड्डियों का ढांचा दिखाई दिया. ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो पूरा का पूरा नरकंकाल खेत में पड़ा हुआ था. नरकंकाल देखकर मजदूर मौके से भाग निकले और ग्रामीणों को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर रायपुर थाना प्रभारी शशि भूषण यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने नर कंकाल को कब्जे में ले लिया और परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ेःकानपुर के घाटमपुर में झाड़ियों में मिला नर कंकाल, जरारा गांव के युवक का बताया जा रहा शव
शशि भूषण यादव ने बताया कि ऐसा लगता है कि मामला हत्या का है. नरकंकाल में केवल हाथ और पैर की हड्डियां ही मिल पाई हैं. अस्पताल में परीक्षण करने वाले डॉक्टर ने बताया कि नरकंकाल को फॉरेंसिक जांच (forensic investigation) के लिए भेजा जाएगा. वहां उसकी डीएनए जांच भी की जाएगी. उसके बाद ही यह पता लग पाएगा कि नरकंकाल किसका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप