सोनभद्र : कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. क्षेत्र में निरीक्षण करने के बाद सोनभद्र के डीएम एस. राजलिंगम के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने छह सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं इस मामले में सहायक विकास अधिकारी पंचायत चोपन को जांच के आदेश दिए गए हैं.
सोनभद्र : कार्य में लापरवाही बरतने पर 6 सफाईकर्मी निलंबित - सोनभद्र डीएम एस. राजलिंगम
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के डीएम एस. राजलिंगम के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने छह सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
सोमवार को डीएम एस. राजलिंगम ने कोविड-19 के खतरे को देखते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां से ड्यूटी पर लगाए गए 6 सफाईकर्मी गायब मिले. उन्हें साफ-सफाई के लिए तैनात किया गया था. साथ ही उक्त सफाई कर्मचारी जनपद में 10, 11 और 12 जुलाई को विशेष स्वच्छता अभियान के तहत चलाए गए संचारी रोग नियंत्रण अभियान में भी शामिल नहीं हुए थे. इसके अलावा उन्हें जिन राजस्व गांव में नियमित रूप से सफाई करने के लिए तैनात किया गया है, वहां भी सफाई नहीं करते थे. साथ ही उनके द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना की गई. इसके चलते सभी 6 सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
इन सफाईकर्मियों को किया गया निलंबित
जिन सफाईकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें घनश्याम विलास, अमरनाथ, अशोक मेहता, नंद गोपाल शर्मा, जगजीवन और हरिहर शामिल हैं. सभी निलंबित किए गए सफाईकर्मी निलंबन अवधि के दौरान चोपन विकासखंड के आसपास ही रहेंगे. वहीं इस मामले की जांच के लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकासखंड चोपन को सौंपी गई है. इस मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी ने निर्देशित किया है कि एक माह के अंदर जांच कर इसकी आख्या सौंपी जानी चाहिए.
डीएम के निरीक्षण में ड्यूटी से नदारद मिले
मामले को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि छह सफाईकर्मियों को निलंबित किया गया है. यह लोग ड्यूटी के दौरान वहां से गायब रहे हैं. साथ ही जिन गांवों में इनकी तैनाती है, वहां से भी शिकायत मिली है. यह लोग साफ-सफाई करने नहीं जाते थे. सोमवार को जिलाधिकारी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था. उस दौरान इनकी ड्यूटी साफ-सफाई के लिए जिला चिकित्सालय लगाई गई थी. जहां यह लोग ड्यूटी से नदारद मिले. इसी को लेकर सभी 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.