उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सूरत से 247 प्रवासियों को लेकर सोनभद्र पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को सूरत से चलकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोनभद्र पहुंची, जिसमें 247 श्रमिक सवार थे.

sonbhadra railway station
सोनभद्र स्टेशन

By

Published : May 26, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रः लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे हुए प्रदेशवासियों को योगी सरकार वापस लेकर आ रही है. इसी क्रम में मंगलवार को गुजरात के सूरत से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोनभद्र पहुंची. इस ट्रेन में 247 श्रमिक सवार थे, सभी को उतारने के बाद जांच करके उनके गृह जनपद भेज दिया गया.

इस ट्रेन को 9:00 बजे ही पहुंचना था, लेकिन लगभग 6 घंटे लेट 15:00 बजे स्टेशन पर पहुंची. स्टेशन पर पहले से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी. सभी की थर्मल स्क्रीनिंग और पंजीकरण के बाद गृह जनपद भेजा गया. इसमें सोनभद्र के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों के रहने वाले और बिहार और छत्तीसगढ़ के रहने वाले प्रवासी श्रमिक भी थे. इस दौरान सभी श्रमिकों को लंच पैकैट और बिस्कुट के साथ पानी का बोतल दिया गया.

इन स्थानों के थे श्रमिक
सोनभद्र पहुंची ट्रेन में कुल 247 श्रमिक सवार थे, जिसमें वाराणसी के 80, जौनपुर 25, गाजीपुर 23, बहराइच 9, चंदौली 7, आजमगढ़ 18, सुल्तानपुर 2, बलिया 23, मऊ 11, अंबेडकरनगर 8, संतकबीरनगर 4, गोरखपुर 11, सोनभद्र 24, बिहार और छत्तीसगढ़ के एक-एक प्रवासी श्रमिक थे. सभी को निर्देश दिया गया कि 21 दिनों तक वह लोग होम क्वारंटाइन रहें, जो लोग लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details