उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: सोनभद्र में दुकानदार ने थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मियों को दुकान में किया बंद - coronavirus

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आज थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम समय से पहले खुलने वाले दुकानों की जांच करने गई थी. दुकानदारों ने थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को दुकान के अंदर लॉक कर दिया.

sonebhadra news
चेंकिग करने गई पुलिस को दुकान में किया बंद

By

Published : Apr 20, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: लॉकडाउन के दौरान पुलिस-प्रशासन की तरफ से पूरे जिले में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जा रहा है. पुलिस की टीम बैंकों से लेकर किराना की दुकान व सब्जी की दुकानों पर भी नजर बनाए हुए है. पुलिस जगह-जगह चेंकिंग में जुटी है ताकि लोग सोशल डीस्टेंसिंग का पालन करें.

इसी कड़ी में आज सोनभद्र स्थित पन्नू गंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ में जब थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम जांच करने गई, तो दुकानदारों ने पुलिसकर्मियों के साथ बहस शुरू कर दी. इतना ही नहीं थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को दुकान के अंदर ही बंद कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस की दूसरी टीम ने सभी को बाहर निकाला.

नहीं कर रहे नियमों का पालन
लॉकडाउन का पालन जिले के व्यापारी नहीं कर रहें है. कुछ व्यापारियों द्वारा यहां मनमाने समय पर दुकान खोले और बंद किए जा रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन की ओर से दुकानों के लिए पास जारी किया गया है, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक दुकान खोले जा सकते हैं. आज स्थानीय निवासी उमेश अग्रहरी ने समय से पहले दुकान खोली थी. जहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुुए थे.

थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को दुकान में किया बंद
पन्नूगंज थाना प्रभारी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे. उमेश अग्रहरि से दुकान खोलने का पास मांगा. जिस पर दुकानदार और उनके परिवार के तीन अन्य लोगों ने एसएचओ सहित एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को शटर गिराकर दुकान में बंद कर दिया. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाला.

पुलिस ने उमेश अग्रहरी और उसके परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, मौका पाकर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है.

मौके पर पुलिस पहुंची ने सभी को बाहर निकाला
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ में समय से पहले दुकान खोलने की सूचना पर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान दुकान खोलने को लेकर दुकानदारों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई. दुकान के अंदर घुसे थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को दुकानदारों ने अंदर लॉक कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को बाहर निकाला. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details