सोनभद्र:जिले में 30 सितंबर को रेणुकूट नगर पंचायत के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह को उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. चेयरमैन की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
25 हजार का इनामी शूटर गिरफ्तार. परिजनों की तहरीर पर हुआ था मुकदमा दर्ज
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रेणुकूट नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस विवेचना के दौरान इस मामले में 5 शूटरों के शामिल होने की जानकारी मिली, जिसमें से पुलिस ने 5 नामजद आरोपी सहित चार शूटरों को भी पहले गिरफ्तार कर लिया था.
एक शूटर चल रहा था फरार
पूरे घटना में शूटर कुमार सौरभ फरार चल रहा था. पुलिस और स्वाट टीम लगातार फरार शूटर की तलाश में जुटी थी. पुलिस टीम ने शनिवार को शूटर को बिहार प्रांत के भभुआ से गिरफ्तार कर लिया, जिसके ऊपर 25000 का इनाम भी पुलिस ने घोषित किया था.
इसे भी पढे़ें:-सुलतानपुर: मेनका गांधी ने नवविवाहितों के लिये शौचालय बनवाने का किया वादा
रेणुकूट चेयरमैन की हत्या में पांच लोग नामजद हुए थे. पुलिस की विवेचना में 5 शूटरों का नाम आया था, जो कि बाहर से थे. इस प्रकार कुल 10 लोग हत्या में शामिल थे . 9 अभियुक्तों को पहले जेल भेज दिया गया है. शूटर कुमार सौरभ फरार चल रहा था, जिसको शनिवार को पिपरी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक