उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: शेल्टर हाउस को बनाया गया अस्थाई जेल, कैदी किए गए शिफ्ट - सोनभद्र डीएम

यूपी के सोनभद्र की जिला जेल में बंद कैदी और वहां के कर्मचारी की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद डीएम ने राबर्ट्सगंज में स्थित शेल्टर हाउस को अस्थाई जेल बनाने का निर्णय लिया है. अब जो भी नए कैदी आएंगे, उन्हें शेल्टर होम में बनाई गई अस्थाई जेल में रखा जाएगा.

etv bharat
शेल्टर हाउस को बनाया गया अस्थाई जेल

By

Published : Jul 10, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए डीएम ने सोनभद्र जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में स्थित शेल्टर हाउस को अस्थाई जेल बनाने का निर्णय लिया है. सोमवार को जिला जेल में बंद कैदी और वहां के कर्मचारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके चलते जेल को सैनिटाइज किया गया. सतर्कता बढ़ाते हुए डीएम ने आने वाले नए कैदियों के लिए अस्थाई जेल बनाने का निर्णय लिया है, ताकि कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद कैदियों को जिला जेल भेजा जाए.

बीते सोमवार को सोनभद्र जिला जेल में निरुद्ध 9 कैदी और 8 कर्मचारियों की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जिला जेल की जिस बैरक में कैदी थे उसको सील कर सैनिटाइज कराया गया और सभी कोरोना संक्रमित का इलाज चल रहा है. जेल में कोरोना का संक्रमण न फैलने पाए, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने राबर्ट्सगंज नगर में स्थित शेल्टर होम को अस्थाई जेल बनाने का निर्णय लिया है. जितने भी नए कैदी आएंगे उन्हें शेल्टर होम में बनाए गए अस्थाई जेल में रखा जाएगा और इनके कोरोना जांच कराई जाएगी. इस दौरान जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक वह अस्थाई जेल में ही रहेंगे. वही रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद यहां आए कैदियों को जिला जेल भेजा जाएगा.

शुक्रवार को सुरक्षा के साथ नए कैदियों को शेल्टर हाउस में बनाए गए अस्थाई जेल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सीओ सिटी राज कुमार त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही.

वहीं इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह का कहना है कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए शेल्टर हाउस में अस्थाई जेल बनाने का निर्णय जिलाधिकारी ने लिया है. जितने भी नए महिला या पुरुष कैदी आएंगे, उन्हें यहां रखा जाएगा. यहां पर अस्थाई जेल बनाने का उद्देश्य जेल में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना है. नए कैदियों को कोरोना की जांच कराने के उपरांत रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला जेल में शिफ्ट किया जाएगा. इस अस्थाई जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details