उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल समेत 7 घायल - sonbhadra ghoraval police station

यूपी के सोनभद्र में अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल और एक होमगार्ड सहित पांच महिलाएं झुलस गईं. जिनको इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

ओपी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक

By

Published : Aug 22, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के घोरावल थाना इलाके का एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल और एकहोमगार्ड सहित पांच महिलाएं झुलस गई, जिनको इलाज के लिये घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी घटना की जानकारी.

पढ़ें:लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कांस्टेबल और होमगार्ड घायल
इलाहाबाद बैंक में ड्यूटी करके आते समय घोरावल थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अभय राज सिंह और होमगार्ड सुरेश कुमार पाठक ड्यूटी करके जब वापस घोरावल थाने में आ रहे थे, उस दौरान रास्ते में मुक्खा फाल के पास अचानक तेज बारिश हो गई. बारिश से बचने के लिए ये लोग रास्ते में एक महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इस दौरान अचानक साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों लोग जख्मी हो गए.

पांच महिलाओं पर भी गिरी आकाशीय बिजली

वहीं घोरावल थाना इलाके में गांव की 5 महिलाएं खेत में काम कर रही थी, इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आ गई. इसके बाद इनको नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल इलाज के लिये भेजा गया.

ड्यूटी से लौटते समय हेड कांस्टेबल अभय राज और होमगार्ड सुरेश पाठक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे ये लोग जख्मी हो गए. इनको तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है, जहां पर इनकी स्थिति खतरे से बाहर बताए जा रही है. वहीं दूसरी घटना खेत में काम करते समय हुई जहां पर पांच महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इनका इलाज जारी है.
ओपी सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details