उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यातायात माह 2020 : एसपी विद्यार्थियों को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

सोनभद्र में यातायात माह के दौरान जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया. यहां एसपी आशीष श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को नियमों के बारे में बताया.

etv bharat
एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया ने आयोजित किया सेमिनार.

By

Published : Nov 24, 2020, 2:46 PM IST

सोनभद्र :लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल नवंबर में यातायात माह मनाया जाता है. इसी कड़ी में जिले में यातायात जागरूकता पर एक सेमिनार आयोजित किया गया. इस सेमिनार में एसपी आशीष श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया. पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं को कोविड-19 से भी सतर्क रहने के लिए कहा. इस सेमिनार का आयोजन एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया की सोनभद्र शाखा ने किया था. सेमिनार के बाद छात्र-छात्राओं ने सुकृत नगर में यातायात जागरूकता मार्च भी निकाला.

एसपी ने किया विद्यार्थियों को जागरूक

सोमवार को देवो महेश कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी सुक़ृत में एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया की सोनभद्र शाखा ने सेमिनार आयोजित किया. इसमें पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को कोविड-19 के प्रति भी जागरूक किया गया. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिये हमेशा मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, खतरनाक ढंग से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने, नशे में वाहन न चलाने, वाहनों पर स्टंन्ट न करने के लिए भी प्रेरित किया.

छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

सेमिनार के बाद एसपी ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने पूरे सुकृत नगर में लोगों को यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details