सोनभद्र: जिले में बुधवार को पुलिस ने नक्सली गतिविधियों को देखते हुए मध्यप्रदेश राज्य से सटे जुगैल थाना क्षेत्र के जंगलों में कॉम्बिंग की. पुलिस ने इसके बाद जुगैल के गायघाट प्राथमिक स्कूल पर एक जनचौपाल भी लगाई. कॉम्बिंग के दौरान जब फोर्स गायघाट गांव में पहुंची तो ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना और समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया.
सीमावर्ती राज्यों में नक्सली संचरण को देखते हुए बुधवार को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में नक्सल ऑपरेशनल कार्यक्रम के तहत थाना जुगैल क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र गायघाट, खरहरा व गोठानी के जंगलों में क्षेत्राधिकारी ओबरा और चोपन के साथ-साथ जुगैल, कोन, हाथीनाला एसओ एवं जोनल क्यूआरटी प्रभारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल के साथ जंगलों में कॉम्बिंग किया.
नक्सली गतिविधियों को देखते हुए सोनभद्र में सुरक्षाबलों ने की कॉम्बिंग - सोनभद्र में सुरक्षाबलों ने की कॉम्बिंग
यूपी के सोनभद्र में बुधवार को पुलिस ने नक्सली गतिविधियों को देखते हुए मध्यप्रदेश राज्य से सटे कई इलाकों में कॉम्बिंग की. कॉम्बिंग के दौरान जब फोर्स गायघाट गांव में पहुंची, तो ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया.
सभी सुरक्षा बल अपने-साथ सभी आवश्यक उपकरण जैसे-हैंड सेट, मेटल डिटेक्टर, आर्म्स एमुनेशन से लैस थे. इन सभी सक्षम बल के साथ एरिया डामिनेशन और सघन कॉम्बिंग किया गया. कॉम्बिंग करने से पहले पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र सहित समस्त फोर्स का प्राथमिक विद्यालय, गायघाट थाना जुगैल, सोनभद्र पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा जनचौपाल आयोजित कर स्थानीय लोगों से वार्ता की. उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया. साथ ही उनकी समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण कराये जाने हेतु आला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस कॉम्बिंग ऑपरेशन और एरिया डोमिनेशन का उद्देश्य लोगों को नक्सल मूवमेंट से अलग रखना है, जिससे जनपद की कानून व्यवस्था कायम रह सके.