सोनभद्र: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिक जो अन्य राज्यों में रहकर नौकरी करते थे, वह लगातार अपने गांवों में लौट रहे हैं. प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो उसके लिए प्रदेश की योगी सरकार ने आदेश जारी किया है कि प्रवासी श्रमिकों को पूरी व्यवस्था के साथ उन्हें उनके घरों तक पहुंचाया जाए.
SDM साहब का मालिश करवाते वीडियो वायरल सोनभद्र की स्थिति कुछ अलग ही है. सोनभद्र से सटे छत्तीसगढ़ बॉर्डर के समीप आसनडीह में प्रवासी श्रमिकों की सुविधा के लिए कलेक्ट्रेट में तैनात उपजिलाधिकारी की ड्यूटी वहां पर लगाई गई. यहां एसडीएम का मालिश करवाने वाला वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. जिला अधिकारी एस.राजलिंगम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
इस संबंध में उपजिलाधिकारी जैनेंद्र सिंह का कहना है कि कई दिनों से हमारी ड्यूटी लगी है. हम लगातार प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचवा रहे हैं. दरअसल, हमारे हाथ में कई महीनों से दिक्कत है, हाथ में असहनीय दर्द होता है. लगातार 7-8 दिन से ड्यूटी पर थे. हमारा एक चपरासी है वह दवा लाया और हमने उसे मना भी किया कि मत लगाओ उसने कहा कि साहब यह लगाने से आराम हो जाएगा, वहीं उसने दवा लगाई थी. मैं अपनी ड्यूटी को ही देश सेवा मानता हूं और लगातार मुझे जिस कार्य को सौंपा जा रहा है उसको मैं पूरी मेहनत और जिम्मेदारी के साथ कर रहा हूं.
इसे भी पढे़ं:-कोरोना से बचाव को लेकर लागू चारों लॉकडाउन नाकाम रहे, प्लान बी बताए मोदी सरकार : राहुल गांधी
मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में यह मामला आया है. इसमें एडीएम को जांच सौंपी गई हैं. जांच के बाद ही इस विषय में हम कुछ बता पाएंगे. उनका कहना है कि उनका कुछ मेडिकल इश्यू है, जिसको लेकर 22 तारीख को जिला अस्पताल में इलाज के विषय में बताया गया है. जांच के बाद ही इस विषय में कुछ बताया जा सकेगा.
एस.राजलिंगम, जिलाधिकारी