सोनभद्र: रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय से सांसद को नए किसान बिल के विरोध में ज्ञापन सौंपने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस की जमकर झड़प हो गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जिला कार्यालय के बाहर ही रोक दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस जमकर धक्का-मुक्की हुई. बाद में सीईओ और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर कांग्रेसियों को शांत कराया.
पुलिस से उलझे कांग्रेस कार्यकर्ता. पुलिस से जमकर हुई धक्का-मुक्की
इस दौरान जुलूस की शक्ल में जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने जब रोका, तो कांग्रेस के जिला कार्यालय जिला अध्यक्ष रामराज गौड़ और और कांग्रेस के सोनभद्र जिला प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह से पुलिस की जमकर झड़प हुई और धक्का-मुक्की हुई. कांग्रेस के प्रदेश सचिव और सोनभद्र जिला प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हम लोग ज्ञापन देने सांसद पकौड़ी लाल कोल के पास जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, शायद पुलिस आवाज को दबाना चाहती है.
सीओ और एसडीएम ने कांग्रेसियों को कराया शांत
कांग्रेस और पुलिस के बीच झड़प की जानकारी होते ही सीओ राज कुमार त्रिपाठी और एसडीएम कृपा शंकर पांडे मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कांग्रेसियों को शांत कराया. एसडीएम ने सांसद प्रतिनिधि से बात कर उन्हें मौके पर बुलाया. इसके बाद सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल को ज्ञापन सौंप कर कांग्रेसियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया.