सोनभद्र:जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रहा वाहन खाई में पलट गया. इस दुर्घटना में 17 बच्चे घायल हो गए. इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें सीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का जायजा लिया.
गड़दरवा गांव के पास में पलटी स्कूली वैन. हाथीनाला थाना क्षेत्र के गड़दरवा गांव में सुबह एक स्कूली वैन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. वाहन में सवार करीब 32 बच्चों की चीख पुकार मच गई. ग्राम प्रधान जयबाबू के घर से आधे किमी दूर हुई इस घटना के बारे में जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो परिजन घटनास्थल पहुंचे. परिजनों ने बच्चों को वाहन से बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सभी घायल 17 बच्चों को दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया. डॉ. शाह आलम ने बच्चों का उपचार किया. वहीं, गंभीर रूप से घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. डॉक्टर शाह ने बताया कि सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं.
इसे भी पढ़े-Crime News : लखनऊ में पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी की पत्नी से चाकू के बल पर लूट, आरोपी गिरफ्तार
स्कूल वैन के ड्राइवर विजय ने बताया कि यह वैन कस्बे में स्थित महावीर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान हाथीनाला थाना क्षेत्र के गरदरवा गांव के पास शार्क सर्किट से स्पार्किंग हुई और गाड़ी में आग लग गई. इसके बाद गाड़ी का स्टेयरिंग लॉक हो गया, जिससे वैन खाई में पलट गई. घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी ने सभी घायल बच्चों का अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया और घटनास्थल पर भी गए.
यह भी पढ़े-बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू निखत अंसारी 6 महीने बाद चित्रकूट जेल से रिहा