उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: तीन गांव किए गए सील, करवाया गया सैनिटाइजेशन - सोनभद्र के तीन गांव सील

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सुक्खीपुर आईटीआई कॉलेज जौनपुर में लॉकडाउन के दौरान क्वॉरंटाइन से वापस आए सभी लोगों क इकठ्ठा किया गया, जिसके बाद परिवार समेत सबका सैंपल जांच के लिए भेजा गया. वहीं तीन गांव को सील करके सैनिटाइज करवाया गया.

तीन गांव सील
गांव को किया गया सैनिटाइज

By

Published : Apr 18, 2020, 9:23 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:बुधवार को देर रात चोपन थाना इलाके के रहने वाले आठ और दुद्धी के रहने वाले 3 लोगों को जौनपुर जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें घर पहुंचाया गया. दरअसल कुल 11 लोग जौनपुर के सुक्खीपुर आईटीआई कॉलेज मैं लॉकडाउन के दौरान क्वारंटाइन किए गए थे. इसी कॉलेज में क्वारंटाइन किए गए एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद जौनपुर के जिलाधिकारी ने सोनभद्र के जिला अधिकारी को पत्र लिखकर सोनभद्र भेजे गए 11 लोगों के जांच कराने की बात कही. वहीं तत्काल सोनभद्र जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और सभी लोगों का सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा और इनकी घर के भी लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया.

तीनों गांव को किया गया सील
जिल के सुक्खीपुर आईटीआई कॉलेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर से आए 11 लोग का सैंपल लेकर वाराणसी जांच के लिए भेज दिया गया है. इनको डॉक्टरों की देखरेख में क्वॉरेंटाइन किया गया है. यह लोग ग्राम पंचायत हर्रा के सलैयाडीह, गिधिया और झारों कला के रहने वाले हैं. यह लोग जौनपुर के जिस सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किए गए थे वहां पर एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, इसलिए इन तीनों गांव को जिलाधिकारी के निर्देश पर सील कर दिया गया है.

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने जिला पंचायत अधिकारी आरके भारती को निर्देशित किया कि इन तीनों ग्राम पंचायतों के हर घर को सोडियम हाइपोक्लोराइट से पूर्णतया सैनिटाइज किया जाए. यह ध्यान रखा जाए कि उस ग्राम पंचायत के गलियों, नालियों, दरवाजे, सार्वजनिक स्थान इत्यादि को पूर्णतया सावधानीपूर्वक सैनिटाइज किया जाए, जिन सफाई कर्मियों को लगाया जा रहा है उनको पीपीई किट पहनकर ही सैनिटाइज किया जाएं. जिलाधिकारी ने सभी घरों में साबुन भी भेजने का निर्देश दिया है. सभी ग्रामीण अपने हाथों को प्रत्येक घंटे हाथ साबुन से धोते रहें. नाक मुंह और आंख को छूने से पहले प्रत्येक दशा में हाथ को साबुन से धुले.

गांव में साबुन का वितरण
सील किये गए गांव के सभी लोग मास्क पहने, जिससे आने वाले किसी भी खतरे को टाला जा सके. जिला पंचायतीराज अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी दुद्धी एवं चोपन और वहां के सचिव को लगाकर इन गांव में साबुन का वितरण सुनिश्चित कराया है. सील की गई तीनों ग्राम पंचायतों में टैंकर युक्त मशीनें लगाकर सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से इन गांवों को प्रत्येक घर को सैनीटाइज कराया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details