उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में NGT के आदेश पर सोन नदी में खनन रोका गया - सोनभद्र में खनन

सोनभद्र में NGT के आदेश पर सोन नदी में बालू खनन रोका गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 23, 2023, 1:05 PM IST

सोनभद्रः जनपद सोनभद्र में एनजीटी के सख्त निर्देश पर जिले की प्रमुख नदी सोन में छह से अधिक बालू खनन पट्टों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. शिकायतकर्ता ने सोन नदी में घड़ियाल सेंचुरी क्षेत्र व वन सेंचुरी क्षेत्र का हवाला देते हुए शिकायत की थी जिस पर एनजीटी ने सोन नदी में खनन करने पर फिलहाल रोक लगा दी है. बता दें कि सोन नदी एमपी यूपी और बिहार के तटीय क्षेत्रों से होकर गुजरती है. एनजीटी ने एमपी यूपी और बिहार सरकार की संयुक्त टीम गठित करकर जलीय जीव-जंतुओं का संरक्षण सुरक्षित करने और तीन माह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

सोनभद्र में रोका गया खनन.
एनजीटी का सोनभद्र में अवैध खनन के खिलाफ शिकंजा कस गया है. सेंचुरी और संरक्षित क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत के बाद सोन नदी में हो रहे बालू खनन को प्रशासन ने रुकवाया दिया है. सोन नदी में घड़ियाल सेंचुरी क्षेत्र में अवैध खनन की एनजीटी में एक निजी संस्था बिरसा मुंडा फाउंडेशन ने शिकायत की थी. इसकी वजह से जनपद में बालू की छह खदानें बंद हो गईं हैं. बताया जा रहा है कि मानकों के अनुसार खनन न करने पर कार्रवाई हुई है.

एनजीटी ने मध्यप्रदेश, यूपी और बिहार सरकार की संयुक्त टीम बनाकर जलीय जीव जंतुओं के संरक्षण सुनिश्चित करने और तीन महीने में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है तब तक के लिए सोन नदी में बालू खनन पर रोक लगाई गई है. बता दें कि कुड़ॉरी, अघोरी, भगवा, ब्रह्मोरी, खेवन्दा में बालू पट्टे किये गए थे जिसको जिला प्रशासन ने एनजीटी के आदेश के बाद बंद करा दिया है.

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले ही एनजीटी का निर्देश मिला है. उस निर्देश के क्रम में जनपद के सोन नदी में हुए बालू खनन पट्टों को बंद करा दिया गया है. साथ ही एनजीटी ने कुछ शर्तों के लिए आदेश जारी किया है, जिनको पूरा कराया जा रहा है. साथ ही उस पर निगाह भी रखी जा रही है और सयुंक्त टीम बनाकर रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है.


बता दें कि जनपद में लंबे समय के बाद जब बालू के पट्टे चालू हुए तो तमाम नियम और शर्तों की बात पर्यावरण की पब्लिक हियरिंग के दौरान अधिकारियों ने की लेकिन समय गुजरने के साथ-साथ नियम और शर्तो को ताक पर रखकर बड़ी-बड़ी मशीनों व नावों को नदी में उतारकर नदियों का दोहन कराया जाने लगा. यहां तक कि नदियों के स्वरूप के साथ खिलवाड़ किया गया और नदी की बहती अविरल धारा को रोककर खनन कराया जाने लगा. जिला प्रशासन भी इस ओर से आंखे मूंदे रहा. बड़ा सवाल तो यह है कि खनन पट्टों को जारी करने से पहले जिला प्रशासन उनकी वैधानिकता की पूरी जांच करता है यहां तक कि पर्यावरण की एनओसी भी राज्य स्तरीय संस्था देती है ऐसे में पर्यावरण को लेकर इतनी बड़ी चूक होना किसी की भी समझ से परे है.

ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में हिंदू युवक संग खरीदारी करने गई मुस्लिम महिला से अभद्रता, दुकानदार बोले-मुस्लिम लड़के मर गए हैं क्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details