सोनभद्र : उम्भा गांव में हुए गोलीकांड के पीड़ितों को समाजवादी पार्टी की तरफ से चेक वितरित किये गये हैं. इसमें 10 मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और 22 घायलों के परिजनों को 50- 50 हजार रुपये का चेक वितरण किया गया. समाजवादियों का कहना है कि पार्टी हर मुसीबत से लड़ने के लिए आदिवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
गोलीकांड के पीड़ित परिवारों को सपा ने दी सहायता राशि
- बीते 17 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर जिले के घोरावल थाना इलाके के उम्भा गांव में भीषण गोलीबारी हुई थी.
- गोलीकांड में 10 लोगों की मौत और 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
- आदिवासियों पर हुआ यह नरसंहार पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था.
- पीड़ितों से मिलने के लिए सीएम योगी, कांग्रेस पार्टी, सपा, बसपा सहित दर्जनों पार्टी के नेताओं ने गांव का दौरा कर आदिवासियों से मुलाकात की थी
- हर पार्टी ने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का आश्वासन देकर आदिवासियों के दर्द पर मरहम लगाने की पूरी कोशिश की.
- गोलीकांड के पीड़ित परिवारों को समाजवादी पार्टी की तरफ से सहायता राशि अब वितरित की गई है.
- 10 मृतक के परिजनों को एक-एक लाख और 22 घायलों के परिजनों को 50-50 हजार की सहायता राशि का चेक सौंपा गया है.