सोनभद्र:भीषण गोलीकांड में घोरावल इलाके की मूर्तिया गांव में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 28 लोग घायल हुए है. इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम सोनभद्र आ रहे हैं.
सोनभद्र: सपा प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष समेत 4 जिलों के नेताओं ने निकाली न्याय यात्रा - समाजवादी पार्टी
उत्तर प्रदेश मे हुए गोली कांड के बाद से सब बहुत सतर्क हो गये है.राजनीतिक दलों की आनाजाना जनपद में शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर न्याय यात्रा निकाली जा रही है.
समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर न्याय यात्रा निकाली.
क्या है पूरा मामला-
- नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी सहित वाराणसी के सपा नेता जिला मुख्यालय पहुंचे.
- मिर्जापुर के सपा नेता चंदौली के सपा नेता भी जिला मुख्यालय आए.
- यह लोग आज जिला मुख्यालय पर न्याय यात्रा निकाली.
- प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की नेतृत्व में निकाली.
- चारों जिलों के सपा नेता एवं कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए.
- सोनभद्र के सपा नेता जिला मुख्यालय पर पहुंचकर 11:30 बजे न्याय यात्रा निकाली.
- यात्रा सपा कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक गई.
- न्याय यात्रा में जनपद सोनभद्र के सभी नेता मौजूद थे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST