उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकली शराब को ब्रांडेड बोतलों में भरकर बेचने वाला सेल्समैन गिरफ्तार - अवैध शराब का खुलासा

सोनभद्र में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब के साथ खाली बोतलें भी बरामद की है. इस धरपकड़ अभियान में पुलिस ने युवक को भी गिरफ्तार किया है जो दुकान का सेल्समैन है.

मिलावटी शराब तैयार करने वाला सेल्समैन गिरफ्तार
मिलावटी शराब तैयार करने वाला सेल्समैन गिरफ्तार

By

Published : Apr 14, 2021, 7:47 PM IST

सोनभद्र : जिले में आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना पर, ओबरा थाना क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर के पास लाइसेंसी दुकान पर छापा मारते हुए, सेल्समैन को एसओजी और पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. सेल्समैन प्रकाश रंजन अंग्रेजी शराब की बोतलों से शराब निकालकर दूसरी ब्रांडेड बोतलों में भरकर नकली और मिलावटी शराब तैयार कर रहा था.

मिलावटी शराब का पुलिस ने किया खुलासा

नकली शराब तैयार कर रहा युवक गिरफ्तार

नकली शराब को ब्रांडेड बोतल में भरने का कार्य लाइसेंसी दुकान के बगल में किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने छापा मारकर 9 बोतलों में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब, 361 खाली बोतलें, जिनमें मिलावट करके अवैध और नकली शराब तैयार की जानी थी, उसे बरामद किया है. इसके साथ ही 586 ढक्कन और रैपर भी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं आरोपी सेल्समैन को पुलिस ने विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसओजी और पुलिस ने मिलकर सेल्समैन को किया गिरफ्तार

सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में खाली शराब की बोतलों के साथ सील होने वाली रैपर और ढक्कनों को बरामद किया है. इस ब्रांडेड मिलावटी शराब का प्रयोग आगामी पंचायत चुनावों में किया जाना था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी सेल्समैन प्रकाश रंजन पुत्र गिरेन्द्र गिरी निवासी इमामगंज बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की सक्रियता से आरोपी गिरफ्तार

एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान एसओजी प्रभारी और थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह मौके पर मौजूद रहे थे. पुलिस की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम भी ओबरा थाने पहुंच गई और जांच में जुट गयी है. पुलिस ने मौके से गिरफ्तार सेल्समैन के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. छापेमारी से क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों में हड़कम्प मच गया है.

इसे भी पढ़ें-बाइक सवार बदमाशों ने दो को मारी गोली, डबल मर्डर से मची सनसनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details