उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: नगर पंचायत चुर्क परिसर में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रॉमा - sonebhadra today news

सोनभद्र में नगर पंचायत चुर्क कार्यालय में शनिवार को वहां आए लोगों की अधिशासी अधिकारी से बहस हो गई. वहीं आपस में हुए इस विवाद पर अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

ठेकेदारों ने की अधिशासी अधिकारी से बहस

By

Published : Nov 3, 2019, 7:50 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज से सटे नगर पंचायत चुर्क कार्यालय में अनुशासनहीनता आम बात हो चुकी है. इसी क्रम में शनिवार को अधिशासी अधिकारी वहां पर आए और अन्य लोगों से घंटों तीखी बहस और हाई वोल्टेज ड्रॉमा चलता रहा. वहीं इस विषय में अधिशासी अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

ठेकेदारों ने की अधिशासी अधिकारी से बहस.

परिसर में चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रॉमा
नगर पंचायत चुर्क हमेशा विवादों की वजह से सुर्खियों में आता रहा है. विवादों की वजह से ही नगर पंचायत चुर्क के इलाकों में कई बार विकास कार्य और मूलभूत सुविधाओं से लोगों को दो चार होना पड़ता है. साथ ही कार्यालय में अनुशासनहीनता देखने को मिलती है. वहीं शनिवार को अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में आए कुछ लोगों की अधिशासी अधिकारी से और लोगों से घंटों बहस चलती रही.

वहीं विवाद पर अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि यह लोग हैंडपंप की मरम्मत और उससे संबंधित समस्याओं के लिए आए हुए थे. उसी के लिए बात हो रही थी और यहां पर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हो रहा था.

इसी भी पढ़ें:- सोनभद्र: करोड़ों की जमीन पर गलत ढंग से किया गया पट्टा निरस्त

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details