उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भोजपुरिया अंदाज में बोले विधायक - 'सब स्कूल रंगा-पोता गईल, लइकन के बैठन बदे बेंच मिल गईल' - यूपी चुनाव 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. हर राजनीतिक पार्टी में हलचल तेज हो गई है. विपक्ष जहां सत्ता को घेरने में लगा है. वहीं सत्ता पक्ष अपनी उपलब्धियों को गिनाने में लगा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रॉबर्ट्सगंज के बीजेपी विधायक भूपेश चौबे ने भोजपुरिया अंदाज में विकास कार्यों का गुणगान किया.

नेता जी के बोल.
नेता जी के बोल.

By

Published : Sep 24, 2021, 7:36 PM IST

सोनभद्रः विधानसभा चुनाव 2022 अब नजदीक है. इसको लेकर सत्ता पक्ष जोरशोर से तैयारियों में जुट गया है. जिले में 4 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें सदर की रॉबर्ट्सगंज सीट, घोरावल विधानसभा सीट, ओबरा विधानसभा सीट और दुद्धी विधानसभा की सीट हैं. महत्वपूर्ण यह भी है कि इनमें से रॉबर्ट्सगंज और घोरावल की विधानसभा सीट सामान्य है. वहीं ओबरा और दुद्धी विधानसभा की सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. प्रदेश की मात्र दो ही सीटें ऐसी हैं जोकि अनुसूचित जनजाति के लिए वर्तमान में आरक्षित हैं.

सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया सोनभद्र जिले में उनके महत्वपूर्ण कार्यों में, झारखंड से लगने वाली जिले की सीमा पर बाजारी घाट सड़क का निर्माण कराया गया है. जिसकी लंबाई लगभग 1.5 किमी किलोमीटर है. इससे उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों का झारखंड राज्य तक आवागमन सुचारू रूप से हो सके. इसके अलावा करारी पुलिया और नैनदह नदी पर बना हुआ पुल उनके द्वारा कराए गए महत्वपूर्ण कार्य में से एक है.

बीजेपी विधायक भूपेश चौबे से खास बात चीत.

उन्होंने भोजपुरी अंदाज में बताया कि सोनभद्र के लगभग सभी स्कूलों में अब फर्नीचर की व्यवस्था हो गईल बा. सभी लइकन के बेंच मिल गईल बा. उन्होंने बताया कि जिला खनिज विकास निधि के फंड का भी प्रयोग किया गया है. सिंचाई के क्षेत्र में भी काफी कार्य हुआ है. सोन लिफ्ट परियोजना पर बिजली सब स्टेशन के निर्माण से सिंचाई सुविधा सुलभ हुई है.

इसे भी पढ़ें- रॉबर्ट्सगंज की जनता के बोलः कागज में दिखा विकास, युवाओं का भविष्य हो गया है सर्वनाश

इसके अलाव बसुहारी सिंचाई परियोजना पर जो काफी समय से बसपा शासनकाल से ही लंबित थी. स्वीकृत हो गई है. जल्दी ही उसका शिलान्यास किया जाएगा. इसके अलावा हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही है. जल्द ही कार्य पूरा होगा.

सदर विधायक भूपेश चौबे ने जिला मुख्यालय के नगर रॉबर्ट्सगंज के चौराहों के सुंदरीकरण को अपनी उपलब्धि बताया है. साथ ही जल्द ही अन्य कार्यों के पूरा होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि बरसात के मौसम में रॉबर्ट्सगंज नगर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई है. जगह-जगह सड़कों पर जलभराव का नजारा आम है. नालियां बजबजा रही हैं.

इसके साथ ही साथ रॉबर्ट्सगंज नगर के कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति अभी भी बनी हुई है. यह स्थिति तब है, जब रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका के चेयरमैन पद पर भी भाजपा के ही नेता वीरेंद्र जायसवाल आसीन हैं. नगर की जनता भी रॉबर्ट्सगंज नगर के साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details