उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग में रॉबर्ट्सगंज पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर, 9 बाइकें बरामद

रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक चोरों को गिरफ्तार (Robertsganj police arrested thieves) किया है. पुलिस ने इनके पास से नौ बाइकें बरामद की हैं.

Etv Bharat
बाइक के साथ गिरफ्तार चोर

By

Published : Sep 22, 2022, 6:21 PM IST

सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गुरुवार को धर्मशाला चौराहे से बाइक सवार दो बाइक चोरों को गिरफ्तार (Robertsganj police arrested thieves) किया है. पुलिस ने इनके पास से 9 बाइकें बरामद की है.

रॉबर्ट्सगंज पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. ये गैंग जिले में और जिले के बाहर जाकर बाइकों को बेच देते थे. अभियुक्तों ने बताया कि बाइक के इंजन पर मौजूद चेचिस नंबर और नंबर प्लेट बदलकर चोरी की गई बाइकों को जिले में और आसपास के क्षेत्रों में कम दामों पर बेच देते थे.

क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में वाहन चोरों पर अंकुश लगाने के लिए धर्मशाला चौराहे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को बाइक के साथ पकड़ा और उनके पास से चोरी की बाइकें बरामद की. पकड़े गए अभियुक्त राम ललित पासवान निवासी ग्राम इनम थाना शाहगंज और राजाराम पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम इनम एवं थाना शाहगंज के हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज स्थित बरकरा पुलिया के पास से एक सूनसान मकान से आठ अन्य बाइकें भी बरामद की.

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि राम ललित पासवान पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में ही कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा दूसरे बदमाश के आपराधिक इतिहास का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:सैंया में चोरी की बाइक पर घूम रहा चोर बाइक समेत पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details