सोनभद्र:राबर्ट्सगंज पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पिता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
बता दें कि सोमवार की शाम को पीड़िता के पिता ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ राबर्ट्सगंज नगर के निवासी दो युवकों ने अगवा करके सामूहिक दुष्कर्म किया है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
पीड़िता के पिता ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसकी बेटी आठ फरवरी को अपनी नानी के घर गई हुई थी. वहां से वह 11 फरवरी को अपने घर आ रही थी कि रास्ते में उसे बगही निवासी पवन और राबर्ट्सगंज निवासी मोनू मिले. दोनों बाइक से थे. उन्होंने घर छोड़ने की बात कहकर पीड़िता को बाइक पर बैठा लिया.